फैक्ट चेक: कश्मीर की 4 साल पुरानी तस्वीर दिल्ली हिंसा से जोड़कर वायरल

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक सुरक्षाकर्मी एक आदमी को लात मारता दिख रहा है. तस्वीर के साथ कैप्शन में तंज करते हुए लिखा गया है कि दिल्ली पुलिस मुसलमानों से इस तरह शांति की अपील करती है.


फेसबुक यूजर “Naween Kumar Sah” ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, “दिल्ली पुलिस मुसलमानों से शांति की अपील करते हुए!!” स्टोरी लिखे जाने तक यह पोस्ट 350 से ज्यादा बार शेयर की जा चुकी है. पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.


यह तस्वीर ट्विटर पर भी दिल्ली में हुई हिंसा से जोड़कर वायरल हो रही है.


इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि पोस्ट के साथ किया जा रहा दावा गलत है. यह तस्वीर कम से कम चार साल पुरानी है और कश्मीर की है.


हमें कोई ऐसी न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली जो इस वायरल तस्वीर के बारे में कोई विस्तृत जानकारी दे सके. हालांकि, हमने पाया कि यही तस्वीर फेसबुक पर मार्च 2016 में बांग्ला भाषा में कैप्शन के साथ अपलोड की गई थी. इस तस्वीर पर किसी सोफी एहसान का कॉपीराइट हस्ताक्षर भी है.