काउंटर इंटेलिजेंस का हेड है दानिश अलीदिल्ली हिंसा में PFI की भूमिका की हो रही जांच

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) मेंबर दानिश अली को त्रिलोकपुरी से गिरफ्तार किया है. पीएफआई मेंबर दानिश अली की गिरफ्तारी के बाद कई राज सामने आ रहे हैं. शुरुआती जांच में यह जानकारी सामने आई है कि दानश अली शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों के लिए खाना और पैसे मुहैया कराता था. शुरुआती जानकारी के मुताबिक दिल्ली हिंसा में भी पैसे और बाहर से लोग मुहैया कराया था.


हालांकि दानिश खुद हिंसा में शामिल नहीं रहा और वह पीएएफआई में काउटंर इंटेलिजेंस का हेड था. काउंटर इंटेलिजेंस का काम अफसरों को निशाना बनाना है. गिरफ्तारी के बाद दानिश ने यह तो कबूल किया है कि वह शाहीन बाग जाता था लेकिन साथ में इस बात पर भी जोर दे रहा है कि उसका सच सामने आएगा, उसके फंसाया गया है.


पुलिस के मुताबिक पीएफआई से जुड़े अन्य सदस्य भी जांच के दायरे में हैं. जांच में यह सामने आया है कि दिल्ली में हिंसा अचानक नहीं भड़की है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दौरा फिक्स था. उस समय हिंसा की शुरुआत हुई. पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में कहा हिंसा के पीछे की वजह की जांच हो रही है. दानिश साल 2018 से ही पीएफआई से जुड़ा है. दानिश को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, उसे 4 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है.


यह भी पढ़ें: हिरासत में लिया गया ताहिर हुसैन का भाई, चांदबाग में हिंसा का है आरोप