HR प्रोफेशनल्स से दोस्ती कर पैसे ऐंठने के लिए करती थी ब्लैकमेल, महिला गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पुणे में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिसपर कंपनियों के एचआर को पहले दोस्ती के जाल में फंसाने और फिर रेप का आरोप लगाने के नाम पर ब्लैकमेल कर धन उगाही करने का आरोप है. पुलिस ने गिरफ्तार महिला को कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने उसे 29 जनवरी तक के लिए हिरासत में भेज दिया.


आरोपी महिला को गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले 25 जनवरी को गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि एक कंपनी के एचआर प्रोफेशनल ने इस महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत में आरोप लगाया गया था कि महिला ने शिकायतकर्ता से सात लाख रुपये की मांग की. जब उसने देने से इनकार किया तो महिला रेप के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी.


यह भी पढ़ें- हनी ट्रैप: अतिरिक्त मुख्य सचिव बोले- ब्लैकमेलर को नहीं दी कोई रकम


धमकी से दबाव में आकर बदनामी के डर से उसने महिला को 45 हजार रुपये दे भी दिए, लेकिन वह इतने पर ही नहीं मानी. वह शेष 6.55 लाख रुपये की मांग को लेकर लगातार दबाव बनाती रही. इससे आजिज आकर एचआर प्रोफेशनल ने थाने पहुंचकर महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.